Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दुकान के सामने खड़ी बाईक हुई चोरी

भैसावता कलां गांव के बस स्टैंड पर

सिंघाना [के के गाँधी] थाने में एक व्यक्ति ने दुकान के सामने से बाईक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जयमल का बास निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र श्योनारायण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसने भैसावता कलां गांव के बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान कर रखी है। रिपोर्ट में बताया कि रविवार को मैं करीब दो बजे दुकान पर आया और दुकान के आगे बाईक खड़ी करके दुकान में काम करने लगा शाम को करीब चार बजे बाहर निकलकर देखा तो बाईक वहां पर नही थी। आस पास में पुछताछ की लेकिन कहीं से कोई सुराग नही मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।