Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जॉच शिविर आयोजित

सुभाष ढूकिया की चतुर्थ पुण्यतिथि पर

झुंझुनूं, सुभाष ढूकिया की चतुर्थ पुण्यतिथि पर ढूकिया हॉस्पीटल में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जॉच शिविर में 172 मरीज लाभान्वित हुए। जिसमें डॉ. अमित उदयपुरिया हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ. संगीता उदयपुरिया, डॉ. पवन टंडन सर्जन, डॉ अमित चाहर फिजिशियन, डॉ. कपिल झाझडिय़ा ने अपनी सेवाये प्रदान की। डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, नियमित रूप से अपने हाथ साबुन से धोये एवं स्वच्छता का ध्यान रखें, अफवाहों से बचे अगर व्यक्ति सावधानिया बरतें, समय पर जांच करवाये तो कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।