झुंझुनूं, जिले के मुरादपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय कमलेश और उनकी पत्नी इंद्रा, निवासी बलावा (हरियाणा), की मौके पर ही मौत हो गई।
राखी बांधकर लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, दंपति भैसावता से राखी बांधकर हरियाणा के बलावा गांव लौट रहे थे। रास्ते में पिलानी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।