Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: डुण्डलोद गांव में मारपीट करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

Mukundgarh police arrest nine people involved in Dundlod village fight

मुकुंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डुण्डलोद में 9 गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डुण्डलोद में हाल ही में हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी राजवीर सिंह (RPS) की सुपरविजन में की गई।


घटना का विवरण

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, परिवादिया ने बताया कि उसका पुत्र राजेश बाजार से सामान लेने गया था, तभी पड़ोसी सांवरमल पुत्र मदनलाल और अशोक नायक निवासी डुण्डलोद ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली।

इसके बाद बाजार और घर पर करीब 10 से 15 लोगों ने मिलकर राजेश पुत्र हजारी प्रसाद और मौसी संतोष पत्नी हजारी पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया।

मारपीट में शामिल प्रमुख आरोपियों में दलीप पुत्र दुर्गा प्रसाद, सुनील पुत्र दुर्गा प्रसाद, अशोक बलू पुत्र दुर्गा प्रसाद, राहुल पुत्र किशोर, गुड्डू पुत्र दलीप सहित कई अन्य शामिल बताए गए हैं।


पुलिस ने शांतिभंग में की गिरफ्तारी

थानाधिकारी ताराचंद यादव ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वे आवेश में आकर झगड़े पर उतारू हुए, जिससे कानून-व्यवस्था भंग होने की आशंका थी।

इस आधार पर मुकुंदगढ़ पुलिस ने कुल 9 व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
मामले की विस्तृत जांच जारी है।


शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट, झुंझुनूं