Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दूरभाष पर लिया जा सकता है चिकित्सीय परामर्श

दो जगह परामर्श एवं जागरूकता केंद्र की स्थापना की

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में दो जगह परामर्श एवं जागरूकता केंद्र की स्थापना की गई है। एक केन्द्र भगवान दास खेतान अस्पताल में स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 01592-235028 है तथा दूसरा केन्द्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 01592235035 है। इन नम्बरों पर आमजन कोरोना वायरस से संबंधित चिकित्सीय आवश्यकता का परामर्श ले सकता है। आमजन चिकित्सालयों में भीड एकत्रित नहीं करे तथा अत्यावश्यक या आपात स्थिति होने पर ही अस्पताल जाए।