Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

दुर्गा पूजा एवं शतचण्डी महायज्ञ अनुष्ठान आयोजित

श्रीचंचललाथजी टीले पर

झुंझुनू, श्रीचंचललाथजी टीले पर आयोजित दुर्गा पूजा एवं शतचण्डी महायज्ञ अनुष्ठान के अष्टमी के दिन टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज एवं विचारनाथ महाराज के सानिध्य में सीकर निवासी आचार्य नारायण शर्मा के आचार्यत्व में यजमान उमाशंकर महमिया एवं उनकी धर्मपत्नी दुर्गा देवी महमिया ने प्रात: सप्तसती पूजा, गणेश पूजा, नवग्रह पूजा, महालक्ष्मी पूजा एवं सायंकाल भव्य महाआरती में भाग लिया। अष्टमी पर दुर्गा माँ प्रतिमा का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया एवं छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। इस अवसर पर अमरनाथ जांगिड़, सुनीता जांगिड़, एडवोकेट दिलीपसिंह करणावत सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाओं ने भाग लिया। टीले के विचारनाथ महाराज ने बताया कि नवमी को महन्त ओमनाथ महाराज के दादा गुरू शिवनाथजी की पूण्यतिथि एवं दुर्गा पूजा के उपलक्ष में दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा एवं सायंकाल भव्य महाआरती होगी।