Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में JJT यूनिवर्सिटी में दुर्गा महोत्सव की धूम

Women dancing during Durga Pooja festival at JJT University Jhunjhunu

JJT यूनिवर्सिटी के महिला प्रकोष्ठ ने आह्वान–दुर्गा पूजा महोत्सव भक्ति भाव से मनाया

झुंझुनूं,श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय (JJT) के महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा “आह्वान – दुर्गा पूजा महोत्सव 2025” का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया।

दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्तीय अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रामनिवास सोनीकपिल जानू भी मंच पर उपस्थित रहे।

भक्तिमय हुआ माहौल

माँ दुर्गा की पूजा और पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महिलाओं ने धुनुची नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

हुईं रंगारंग प्रतियोगिताएं

कार्यक्रम में छात्राओं और महिला प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें प्रमुख रहीं:

  • ग्रेट गेटअप प्रतियोगिता
  • मेरा परम मित्र
  • बॉलीवुड हुक स्टेप डांस प्रतियोगिता

विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया।

महिला गरिमा की शपथ

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और गरिमा को बढ़ाने की शपथ भी दिलाई गई।

अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मधु गुप्ता और विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमलता टिबरेवाला रहीं। उन्होंने विश्वविद्यालय में महिलाओं की भूमिका की सराहना की।

आयोजन टीम की भूमिका

इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. कंचन कुमारी और सह-संयोजिका डॉ. विनीता कुमारी रहीं।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय माला ने किया जबकि संचालन डॉ. नाजिया हुसैन और डॉ. आरती पंवार ने किया।

महिलाओं की भागीदारी से आयोजन रहा सफल

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की महिला अधिकारी, कर्मचारी और छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन स्मरणीय और प्रभावशाली बन गया।