Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को किया सम्मानित

प्रतिभावान बच्चों को ईनाम वितरित करते अर्जून सैनी
प्रतिभावान बच्चों को ईनाम वितरित करते अर्जून सैनी

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] दुर्गा पूजा के अवसर पर बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुती देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कस्बे के वार्ड नं 18 दुर्गा दरबार में सोमवार सांय आयोजित कार्यक्रम में गुगल डांस एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृृतिक प्रस्तुतियां दी जिस पर खुश होकर अर्जून सैनी(गणपति फुटवियर) ने बच्चों को ईनाम वितरित किया। इस मौके पर कृष्ण सैनी, गायक कपिल इन्दौरिया, रवि इन्दौरिया, पिन्टु इन्दौरिया, संचालक विश्वनाथ सैनी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।