Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जे पी कॉलोनी में दुर्गा पूजा स्थापना : भाजपा नेता शर्मा ने की माता की पूजा आरती

झुंझुनू, हमीरी रोड़ मोड़ा पहाड़ स्थित जेपी कॉलोनी में नवरात्र महापर्व को लेकर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर श्री गणेश एव माता दुर्गा प्रतिमा की आँखों से पट्टी हटा सहपत्निक पूजा अर्चना कर मौहल्ले वसियों के साथ संगीतमय आरती की।इस मौक़े पर आचार्य पंडित अजय शर्मा के सानिध्य में कमल कान्त शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती चंदा शर्मा के साथ वेद मंत्रों के साथ विधि विधान से माँ दुर्गा व कन्याओं का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर जगदीस प्रसाद नायक, लालचन्द नायक , ताराचंद नायक , गुरुदयाल नायक , पप्पू नायक, भंवरलाल नायक, ओमप्रकाश नायक, हीरालाल नायक, मुंशी नायक, विनोद नायक, राजू नायक, अरुण नायक, मोती नायक, सुरेश नायक, रिशाल नायक, मुकेश नायक सहित बड़ी संख्या में नायक समाज की महिला पुरुष उपस्थित रहे।