Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

7 साल बाद उदयपुरवाटी में दुर्गा पूजा महोत्सव की वापसी

Udaipurwati Durga Puja festival preparations with committee meeting at Dharamshala

उदयपुरवाटी कस्बे में 7 साल बाद दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। बस स्टैण्ड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक में तय किया गया कि 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से 10 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत होगी।


महोत्सव की विशेषताएं

  • प्रतिदिन सुबह 9 बजे और शाम 9 बजे माता की आरती।
  • शाम 7 से 9 बजे तक प्रवचन का आयोजन।
  • आरती के बाद डांडिया-गरबा नृत्य में महिलाएं व पुरुष भाग लेंगे।
  • विजयादशमी पर प्रतिमा विसर्जन खानेश्वर धाम मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ होगा।

समिति का निर्णय

ओम शिव कांवड़िया मंडल के अध्यक्ष महेश शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से इस आयोजन को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया।
समिति के ताराचंद मित्तल ने बताया कि “पिछले 7 सालों से महोत्सव बंद था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने की पहल की गई है।”


बैठक में मौजूद सदस्य

बैठक में महेश गोयल, राजेश नेमीवाल, सीताराम अग्रवाल, जितेन्द्र शाह, भोलाराम शाह, कमल खैराड़ी, दिनेश शर्मा शाकम्भरी वाले, रमाकांत मित्तल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।