Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दुर्गा शोभायात्रा में श्रृद्धालूओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला

बच्चों व महिलाओं सहित पचास घायल

सिंघाना, कस्बे के गुजरवास ग्रामीणो द्वारा मंगलवार दोपहर को दुर्गा विसर्जन की झांकी निकालते समय अचानक घोड़ा मक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे झांकी में शामिल पच्चास से साठ जने घायल हो गए। रामेश्वर ने बताया कि मंगलवार को गुजरवास गांव से सिंघाना में दुर्गा विसर्जन की ट्रैक्टर-ट्राली में प्रतिमा रख कर झांकी निकाल रहे थे कि रीको एरिया के समीप बड़ के पेड़ पर लगे घोडा मक्खियों का छत्ता डीजे की तेज आवाज के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे श्रृद्धालूओं के उपर गिर गया। जिससे झांकी में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में महिलाओं, बच्चों व पुरूषों सहित पचास से साठ जनों को मधुमक्खियों ने काट लिया। घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल सहित निजी अस्पताओं में भर्ती करवाया गया। सरकारी अस्पताल में बुहाना की 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने मोनू, मयंक, नितिन, सुशीला, शिवानी, दिवांशी, शिवम, रोहिताश, मंजू, प्रवीण, जय, विजय, सोनू, लक्कि व वंशिका सहित पन्द्रह महिलाओं व बच्चों को भर्ती करवाया। जहां डॉ चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में उपचार किया गया।