Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपियों को भेजा जेल

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी] नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोपियों को न्यायाय में पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि सरदारपुरा गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोप में मंगलवार को छाबड़ियां का कुआं तन जसरापुर निवासी महेंद्र गुर्जर, झाबरसिंह की ढ़ाणी तन जसरापुर निवासी श्रवणसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था। थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग छात्रा ने पर्चा बयान में बताया कि रविवार रात काे शौच करने जा रही थी, पास के ही खेत में महेंद्र गुर्जर व श्रवण राजपूत पहले से ही छुपे हुए थे। दोनों युवकों ने उसका मुह बंद कर दुसरे खेत में ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध किया तो दोनों युवकों ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। दोनों युवकों ने छात्रा के शरीर पर हाथ फैरने लगे। नाबालिग छात्रा ने श्रवण के हाथ पर काट कर अपने को छुड़ाया और अपनी आबरू बचाने के लिए पास के कुएं में कुद गई थी। छात्रा के पिता ने रविवार रात करीब दो बजे फोन पर सूचना दी कि उसकी लड़की घर से करीब 200 सौ मीटर दूरी पर जसरापुर की सरहद के एक कुएं के अंदर पड़ी हुई है। सूचना पर मौके पर जाकर उसे बाहर निकाल कर खेतड़ी अजीत अस्पताल पहुंचाया जहा पर गंभीर अवस्था में झुंझुनूं रैफर कर दिया। दोनों आरोपियों को पोक्सो व एससी एसटी एक्ट में सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।