Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: उदयपुरवाटी में 35 ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण, जुर्माना भी

E-Mitra kiosks inspected in Udaipurwati, 3 fined for violations

झुंझुनूं, उदयपुरवाटी ब्लॉक में सितंबर 2025 के दौरान 35 ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले तीन कियोस्क ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाया गया है।

निरीक्षण की प्रमुख बातें

ब्लॉक प्रोग्रामर मोहम्मद नदीम अली ने बताया कि जांच के दौरान एक कियोस्क पर कॉब्राण्डेड बैनर नहीं लगा मिला और तीन कियोस्क धारकों के पास पहचान पत्र (आईडी कार्ड) नहीं थे।

इन कमियों को विभागीय निर्देशों का उल्लंघन माना गया।

आईडी कार्ड और कॉब्राण्डेड बैनर अनिवार्य हैं। भविष्य में दोहराव पर सख्त कार्रवाई होगी,” – नदीम अली, ब्लॉक प्रोग्रामर, उदयपुरवाटी

जुर्माना और चेतावनी

तीनों कियोस्क संचालकों पर प्रत्येक ₹100 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही निर्देश जारी किए गए कि:

  • भविष्य में बैनर या आईडी कार्ड नहीं पाए जाने पर
  • विभागीय आदेशों की अवहेलना करने पर
    नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ई-मित्र की भूमिका और ज़िम्मेदारी

ई-मित्र कियोस्क सरकार द्वारा संचालित जनसेवा केंद्र होते हैं, जो आम नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
इनकी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और पहचान की पुष्टि अत्यंत आवश्यक है।


मुख्य बिंदु संक्षेप में:

  • निरीक्षण कियोस्क: 35
  • समस्या: बैनर नहीं, आईडी कार्ड की कमी
  • जुर्माना: 3 कियोस्क धारकों पर ₹100-₹100
  • स्थान: उदयपुरवाटी ब्लॉक, झुंझुनूं
  • निर्देश: भविष्य में उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई