Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में 3 ई-मित्र कियोस्क संचालक ब्लैकलिस्ट, कलेक्टर ने दिए आदेश

Jhunjhunu school holiday declared due to heavy rain alert 2025

खेतड़ी और उदयपुरवाटी के संचालकों पर बड़ी कार्रवाई

झुंझुनूं, जिले के खेतड़ी और उदयपुरवाटी क्षेत्र के 3 ई-मित्र कियोस्क संचालकों को विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना और दस्तावेजों में जानबूझकर छेड़छाड़ करने के आरोप में 3 वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

किन-किन पर हुई कार्रवाई?

ब्लैकलिस्ट किए गए संचालकों में –

  • खेतड़ी के कमलेश और संदीप कुमार
  • उदयपुरवाटी के सुनील कुमार
    शामिल हैं।

जांच में सामने आया गड़बड़ियों का खेल

जांच रिपोर्ट में पाया गया कि संचालकों ने जाति प्रमाण पत्र के आवेदन फार्म में पटवारी हल्का के जाली हस्ताक्षर कर दिए थे। यह कार्य ई-मित्र पोर्टल के नियमों के विपरीत पाया गया।

कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जिला कलेक्टर एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अरुण गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा –
“ई-मित्र सेवाएं जनता की सुविधा के लिए हैं, नियम तोड़ने और धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

भविष्य में भी नहीं मिलेगा लाइसेंस

कार्रवाई के तहत संचालकों का आधार नंबर व जन आधार आईडी निष्क्रिय कर दिए गए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि भविष्य में उनके परिवारजन को भी नया ई-मित्र कियोस्क खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।