झुंझुनूं, ई-गवर्नेन्स सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने सिंघाना ब्लॉक में चल रहे ई-मित्र कियोस्कों का त्रैमासिक औचक निरीक्षण किया।
दो कियोस्क मिले बंद, नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान कुल 12 कियोस्कों की गहन जांच की गई।
ब्लॉक प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने जानकारी दी कि दो कियोस्क बिना किसी पूर्व सूचना के बंद पाए गए, जो विभागीय नियमों का उल्लंघन है।
इस पर दोनों कियोस्क संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
दर सूची, उपस्थिति और पारदर्शिता की जांच
निरीक्षण दल में सूचना सहायक सुनील कुमार सैनी भी शामिल रहे।
टीम ने सभी कियोस्कों पर सेवाओं की दर सूची, उपस्थिति रजिस्टर, कार्यप्रणाली और सेवा पारदर्शिता की भी जांच की।
प्रशासन की निगरानी से बढ़ेगी सेवा गुणवत्ता
प्रशासन का यह कदम ई-मित्र सेवाओं को जनसुलभ, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में उठाया गया है।
नियमित निरीक्षणों से सेवा गुणवत्ता बनी रहेगी और आमजन को समय पर लाभ मिलेगा।