शिक्षा अधिकारियों ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का निरीक्षण

झुंझुनू, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का 23 नवम्बर तक विशेष आकस्मिक निरीक्षण किया जाना है। आदेशानुसार एडीपीसी सुभाष चन्द्र ढाका को अलसीसर,सीबीईओ अलसीसर राजेन्द्र कुमार को झुन्झुनू , सीबीईओ चिड़ावा को नवलगढ व डीईओ एलिमेंट्री मनोज कुमार ढाका को सेफरागुन्वार,खेतड़ी विद्यालय का निरीक्षण करना है। प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि मंगलवार को अधिकारियों ने परिषद द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सूचनाएं प्राप्त की। प्रपत्र के अनुसार नामांकन,आवास व्यवस्था,भोजन व्यवस्था,अध्ययन सामग्री वितरण,खेल कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन,टॉयलेट बाथरूम,बेडिंग,पेयजल,इंटरनेट,डिजिटल लाइब्रेरी,स्वच्छता,किचन गार्डन आदि बिंदुओं से सम्बंधित जांच की जो मय फोटोग्राफ परिषद को भेजी जाएगी।

“जिले में स्वीकृत कुल आठ में से दो केजीबीवी झुन्झुनू व नवलगढ संचालित हैं, अलसीसर व सेफरा गुंवार खेतड़ी बन कर तैयार है,नरहड़ चिड़ावा,भुड़नपुरा सूरजगढ, सुल्ताना अहिरान बुहाना व बागोरा उदयपुरवाटी निर्माणाधीन है जो अगले सत्र से शुरू होंगी।”
सुभाषचंद्र ढाका
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक,
समग्र शिक्षा ,झुन्झुनू।