झुंझुनूं में एफर्ट्स संस्था की बैठक सम्पन्न, छात्रवृत्ति और सम्मान समारोह पर चर्चा
झुंझुनूं,सामाजिक संस्था एफर्ट्स (EFFORTS) की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था से जुड़े सदस्यों ने आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की।
संस्था का उद्देश्य: जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा का अवसर
बैठक में बताया गया कि एफर्ट्स झुंझुनूं जिले के अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रवृत्ति और संसाधन सहायता प्रदान करती है।
सदस्यों ने निर्णय लिया कि संस्था की पहुंच को समाज के हर जरूरतमंद बच्चे तक बढ़ाया जाएगा।
28 चयनित बच्चों के सम्मान समारोह की तैयारी
बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि अब तक संस्था के माध्यम से चयनित 28 विद्यार्थियों के सम्मान हेतु विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित हों।
कार्यकारिणी विस्तार और नई योजनाओं पर चर्चा
बैठक में संस्था की कार्यकारिणी के विस्तार तथा भविष्य की योजनाओं पर भी मंथन किया गया।
सदस्यों ने सुझाव दिया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में एफर्ट्स की स्थानीय शाखाएं बनाई जाएं ताकि अधिकाधिक छात्र लाभान्वित हो सकें।
बैठक में मौजूद सदस्य
बैठक में इंद्राज सिंह भूरिया, डॉ. राकेश कुमार माहिच, डॉ. महेश सरोवा, डॉ. अरविंद नारनौलिया, व्याख्याता सुनील कलिया, सीताराम बास बुडाना, व्याख्याता सुनील गोठवाल, वरिष्ठ अध्यापक राकेश तूनवाल, नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहडायला, होमगार्ड अजय वर्मा, और संदीप टंडन उपस्थित रहे।