झुंझुनूं, झुंझुनूं की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था एफर्ट्स ने अपने ग्यारहवें चेक वितरण समारोह के अवसर पर 42 प्रतिभावान विद्यार्थियों को ₹8.30 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान कर उनका भविष्य संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब को नमन कर
अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। एफर्ट्स संस्था के कोर कमेटी सदस्यों, छात्रवृत्ति प्राप्त बच्चों और उनके अभिभावकों ने इसमें भाग लिया।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मिलेगा बल
एफर्ट्स संस्था अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों को नीट, IIT, UPSC, RAS, शिक्षक, पटवारी, ग्राम सेवक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है।
प्रेरणादायक गीत और कविता ने बांधा समां
- डॉ. महेंद्र सानेल ने गीत के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया।
- रीनू ने शिक्षा प्रेरणा से जुड़ी कविता सुनाई।
- वक्ताओं ने बच्चों से कहा कि “शिक्षा ही समाज की दिशा बदल सकती है।”
कोर कमेटी सदस्य रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. महेश सरोवा, इंद्राज सिंह भूरिया, डॉ. राकेश माहिच, सीताराम बास बुडाना, सुनील कलिया, सहित अनेक समाजसेवी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
संस्था का उद्देश्य
एफर्ट्स संस्था का उद्देश्य है —
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार छात्रों को समुचित संसाधन देना
समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना
प्रतियोगी माहौल में बच्चों को पीछे न छूटने देना