Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तेलियान मदरसा इस्लामिया में ईद मिलादुन्नबी का जलसा

Children performing naats and speeches at Eid Milad event

उदयपुरवाटी, तेलियान मोहल्ले की मदरसा इस्लामिया में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर गरिमामय जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में बच्चों ने तकरीर, नज़्म, नात शरीफ़ तथा मुकालमा प्रस्तुत कर पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं को जीवंत किया।

काजी और मुदरिस के संदेश

शहर के काजी गुलाम रसूल ने पैगंबर की विलादत और सुन्नतों की महत्ता बताई। मुदरिस काजी गुलाम मुर्तजा ने बताया कि हजरत मोहम्मद की जिंदगी को अपनाकर ही शिक्षा और नीति का पालन किया जा सकता है।

सामाजिक विषयों पर विमर्श

इस्माइल लीलगर ने पड़ोसियों, गरीबों और यतीमों के अधिकारों पर प्रकाश डाला। मंसूरी समाज की ब्रांड एंबेसडर शर्मीना मंसूरी ने लड़कियों की तालीम के यथार्थ हालात पर चर्चा की।

जरूरतमंद बच्चों को सम्मान

जलसे में होनहार और जरूरतमंद बच्चों का सम्मान किया गया और उनकी शिक्षा हेतु समर्थन का संकल्प लिया गया।

मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

उर्दू अध्यापक सैयद सिकंदर ने जलसे का संचालन किया। तेलियान कमेटी की तरफ से उपस्थित गणमान्य सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।