Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

ईद-उल-जूहा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

मंडावा सहित आसपास के क्षेत्रो में

झुंझुनू , मंडावा सहित आसपास के क्षेत्रो में हज के पवित्र माह इदूल-हजा का ईद-उल-जूहा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया। ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में शहरकाजी इरशाद अहमद ने अदा करवाई वहीं हजरत मौहम्मद आमीन कारी ने तकरीर पेश की। इसी क्रम में कस्बे की अन्य मुख्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा करवाई गई। ईद की नमाज के बाद हिन्दू धर्म के लोगो ने मुस्लिम भाईयो को गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद देते हुए उन्हे बधाईया दी। घरो में कुर्बानिया देकर खुशी का इजहार कर दुआए मांगी गई।