Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एक दिवसीय फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर संपन्न

बिरला सार्वजनिक अस्पताल में

पिलानी, कस्बे के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में एक दिवसीय फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत डॉ राकेश सैनी के द्वारा 90 मरीजों को निशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श व उपचार कर लाभ पहुंचाया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिरला सार्वजनिक अस्पताल डॉक्टर आरके जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिरला सार्वजनिक अस्पताल के सभी चिकित्सक डॉ रमेश जाजू , डॉक्टर चतुर्भुज राठौड़, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ रिंकू सिंह, डॉक्टर निशा तवार, डॉ मुकेश सैनी, डॉ अनिल गरसा, पूर्व उपखंड अधिकारी दिनेश भार्गव, गणमान्य जन उपस्थित रहें। । बिरला अच्छा दैनिक अस्पताल के प्रबंधक गोविंदराम सैनी ने बताया कि बिरला सावजिनक अस्पताल पिलानी के द्वारा इस तरह के सार्वजनिक कैंप समय -समय पर करके स्थानीय लोगों को लाभान्वित करने का कार्य निरंतर आयोजित किया जाता है