बिजली सप्लाई, बिल व मीटर समस्याओं का मौके पर समाधान
झुंझुनूं | झुंझुनूं जिले के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विद्युत विभाग की ओर से जन-सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इस जन-सुनवाई में उपभोक्ता अपनी बिजली से जुड़ी समस्याएं और शिकायतें सीधे अधिकारियों के सामने रख सकेंगे।
किन समस्याओं का होगा समाधान?
जन-सुनवाई के दौरान निम्न विद्युत संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी
- बिजली सप्लाई में बाधा
- नए बिजली कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं
- बिजली मीटर में खराबी
- बिजली बिल में त्रुटि सुधार
- ट्रांसफार्मर और लाइन से जुड़ी समस्याएं
- गलत वीसीआर (VCR) से संबंधित शिकायतें
कब और कहां होगी जन-सुनवाई?
झुंझुनूं वृत के अधीक्षण अभियंता एम.के. टीबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि
“बुधवार, 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे अधीक्षण अभियंता, अविविनिलि कार्यालय परिसर, झुंझुनूं में जन-सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।”