नवलगढ़ कार्यालय में 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से होगी जन-सुनवाई
बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर
झुंझुनूं। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण के लिए
15 अक्टूबर (बुधवार) को जन-सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
इस जन-सुनवाई में उपभोक्ता अपनी सप्लाई, बिल, मीटर, कनेक्शन, ट्रांसफार्मर और लाइन
से संबंधित समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।
नवलगढ़ कार्यालय में होगा आयोजन
झुंझुनूं वृत के अधीक्षण अभियंता एम.के. टीबड़ा ने बताया कि
यह जन-सुनवाई बुधवार सुबह 11 बजे,
अधिशासी अभियंता (अविविनिलि) कार्यालय, नवलगढ़ परिसर में आयोजित की जाएगी।
किन समस्याओं का होगा समाधान
इस जन-सुनवाई में विशेष रूप से निम्नलिखित विषयों पर सुनवाई की जाएगी —
- बिजली सप्लाई से संबंधित शिकायतें
- नए कनेक्शन या मीटर की समस्या
- बिजली बिल में त्रुटि या सुधार
- ट्रांसफार्मर या लाइन की दिक्कत
- गलत वीसीआर (विसंगतियां) से संबंधित मामले
उपभोक्ताओं से अपील
अधीक्षण अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि
वे अपनी समस्याओं को लेकर जन-सुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें
ताकि उनकी शिकायतों का मौके पर समाधान किया जा सके।