Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अस्थाई चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए योग्य अभ्यर्थियों ने दिखाया जोश

झुंझुनू, जिले में शुक्रवार को सूचना केंद्र सभागार में यूटीबी आधारित चिकित्सा अधिकारी औऱ दन्त चिकित्सा अधिकारी पदों की भर्ती के लिये आयोजित वाक इन इंटरव्यू में युवाओं ने जबरदस्त जोश दिखाया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि 13 एमओ और 3 डेंटल एमओ के पदों के लिए वाक इन इंटरव्यू शुक्रवार को रखे गए थे जिसमें चिकित्सा अधिकारी के लिए 152 व डेंटल चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 123 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज सत्यापन करवाये। सीएमएचओ ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए अलग अलग टीम बनाकर सूचना सभागार में लगाई गई थी ताकि किसी को असुविधा न हो। जिसकी बदौलत इंटरव्यू और वेरिफिकेशन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। चिकित्सक के रूप में सेवा के लिए युवाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया । सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि जल्द ही मेरिट तैयार कर इन्हें नियुक्ति दी जाएगी जिससे नई क्रमोन्नत संस्थाओं पर चिकित्सकों की कमी पूरी हो पाएगी।