ई-मित्र कियोस्क व आधार सेंटर का औचक निरीक्षण, दो केंद्रों पर अनियमितताएं मिलीं
झुंझुनूं, 1 मई।
पिलानी ब्लॉक में ई-गवर्नेंस सेवाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-मित्र कियोस्क और बाल आधार सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण आईटी विभाग झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल के आदेशानुसार अप्रैल 2025 में संपन्न हुआ।
17 कियोस्क और एक आधार सेंटर का निरीक्षण
निरीक्षण दल का नेतृत्व ब्लॉक प्रोग्रामर अनिल कुमार ने किया। दल में रतनलाल, मुकेश कुमार, मनोज कुमार और शशिकांत आलड़िया शामिल थे।
“हमारा उद्देश्य ई-सेवाओं को सुचारु और पारदर्शी बनाना है।”
— अनिल कुमार, ब्लॉक प्रोग्रामर
इन दो केंद्रों पर मिलीं गड़बड़ियां
- एक ई-मित्र संचालक बिना आईडी कार्ड के सेवा देते पाए गए।
- दूसरे कियोस्क केंद्र पर को-ब्रांडेड बैनर नहीं लगा था।
इन दोनों मामलों में मौके पर ही नोटिस जारी किए गए और भविष्य में गड़बड़ी ना दोहराने की हिदायत दी गई।
सेवा दर सूची के पालन के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सभी कियोस्क संचालकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सेवा दर सूची के अनुसार ही सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए।