झुंझुनूं ब्लॉक में 38 ई-मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण
झुंझुनूं, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, झुंझुनूं ब्लॉक द्वारा ई-गवर्नेंस सेवाओं में पारदर्शिता और सुधार के उद्देश्य से अक्टूबर 2025 में उपखंड क्षेत्र में संचालित ई-मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि विभाग द्वारा गठित अलग-अलग टीमों ने कुल 38 कियोस्कों का निरीक्षण किया।
तीन ई-मित्र संचालकों पर हुई कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ ई-मित्र संचालक विभागीय दिशा-निर्देशों की सही पालना नहीं कर रहे थे और सेवाओं में अधिक वसूली जैसी शिकायतें मिलीं।
विभाग ने 2 ई-मित्र संचालकों को नोटिस जारी किए, जबकि 1 संचालक पर ऑनलाइन दंड (शास्ति) लगाया गया।
उद्देश्य – बेहतर ई-गवर्नेंस
विभाग का कहना है कि इस तरह की मासिक जांच कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि नागरिकों को सस्ती, पारदर्शी और समय पर सेवाएं मिलती रहें।