बगड़ (झुंझुनूं), 2 मई:
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा बगड़ कस्बे में ईमित्र सेवाओं की गुणवत्ता जांच हेतु अप्रैल माह में औचक निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण में प्रोग्रामर सुशील जांगीड़ और सहायक प्रोग्रामर विजय कुमार शर्मा ने कुल 8 ईमित्र कियोस्क की जांच की।
2 कियोस्क में मिली अनियमितता
निरीक्षण के दौरान 2 कियोस्क में गड़बड़ियां पाई गईं।
- एक कियोस्क पर विभागीय आदेशों की अवहेलना की जा रही थी।
- दूसरे कियोस्क पर ऑपरेटर का आईडी कार्ड मौजूद नहीं था।
इस पर शास्ति राशि आरोपित करते हुए प्रारंभिक अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
अधिक शुल्क वसूली पर विभाग सख्त
प्रोग्रामर सुशील जांगीड़ ने कहा कि,
“यदि कोई भी ईमित्र ऑपरेटर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलता है तो नागरिक तुरंत इसकी सूचना दें।“
इसके लिए ब्लॉक कार्यालय नगर पालिका बगड़ या हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क किया जा सकता है।
नागरिकों से अपील
विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ईमित्र सेवा लेते समय रसीद अवश्य लें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत संबंधित विभाग को करें।