Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – बेरोजगारों के लिए राहत : रोजगार मेला कल, इंटरव्यू होंगे शुरू

Job seekers attend employment fair at Jhunjhunu job office, interviews held

झुंझुनूं, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत झुंझुनूं में 28 मई को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला प्रातः 10 बजे से रोजगार कार्यालय, झुंझुनूं परिसर में शुरू होगा।

निजी कंपनियां करेंगी सीधी भर्ती

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि मेले में दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर, भिवाड़ी और अलवर की प्रमुख प्राइवेट और सिक्योरिटी कंपनियां भाग लेंगी। कंपनियां सीधे इंटरव्यू लेकर योग्य युवाओं की भर्ती करेंगी।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए:

  • सैकण्डरी (10वीं)
  • सीनियर सैकण्डरी (12वीं)
  • स्नातक डिग्री
  • आई.टी.आई. प्रमाणपत्र

उम्मीदवारों को अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

ब्याज मुक्त लोन योजनाओं की जानकारी भी

इसके अलावा मेले में सरकारी विभागों द्वारा चलाई जा रही ब्याज मुक्त ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे युवा स्वरोजगार की ओर भी कदम बढ़ा सकें।

“हमारा उद्देश्य है अधिक से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में अवसर दिलाना व स्वरोजगार की दिशा में मार्गदर्शन देना,”
– दयानंद यादव, सहायक निदेशक, रोजगार कार्यालय झुंझुनूं

कब और कहां पहुंचे ?

तारीख: 28 मई 2025, बुधवार
समय: प्रातः 10 बजे से
स्थान: उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, झुंझुनूं