Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में 12 जनवरी को होगा रोजगार उत्सव, 88 चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

झुंझुनू, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत झुंझुनू जिले में चयनित 88 अभ्यर्थियों को 12 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित रोजगार उत्सव में नियुक्ति आदेश प्रदान किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 12 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे । उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों सहित 11 जनवरी तक रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनू में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।