Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: अतिक्रमण हटाओ अभियान, बाकरा मोड़ क्षेत्र में कार्रवाई

Jhunjhunu municipal team removes illegal encroachments on main road

झुंझुनूं। नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
यह कार्रवाई बाकरा मोड़ चौराहा (रोड नंबर 03) से सनराइज स्कूल तक की गई।

अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए।


दुकानदारों और भवन मालिकों पर कार्रवाई

नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि
सुबह 7 बजे से अभियान शुरू किया गया।

इस दौरान दुकानदारों और भवन मालिकों द्वारा

  • दुकानों के बाहर बनाए गए चबूतरे,
  • खुरे,
  • टीनशेड,
  • और सड़क पर रखा अवैध सामान
    हटाया गया।

सड़क पर रखा सामान जब्त भी किया गया।


अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्ण प्रशासनिक निगरानी में की गई।
इस दौरान निम्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे:

  • अभियान प्रभारी रविन्द्र मीणा
  • अधिशासी अभियंता
  • रोहित जांगिड़, सहायक अभियंता
  • अंगीष कुमावत, राजस्व अधिकारी
  • संदीप, कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक
  • अली हसन, कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक
  • सुनील चौधरी
  • नगर परिषद के सफाई कार्मिक
  • एवं पुलिस जाप्ता

यातायात और आमजन को मिलेगा लाभ

नगर परिषद का कहना है कि अतिक्रमण हटने से

  • यातायात सुगम होगा,
  • पैदल चलने वालों को सुविधा मिलेगी,
  • और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

परिषद प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि
शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा

नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।