Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रांगण में आज शुक्रवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलकार्चन कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं प्रधानाचार्य किरण सैनी तथा विद्यालय स्टाफ ने मां सरस्वती के सामने द्वीप प्रजवलन कर कार्यक्रम शुरू किया । संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल 2024 तक विद्यालय में नए सत्र के लिए 71 नए विद्यार्थियों के प्रवेश अब तक हो गये है तथा साथ ही बगड़ नगर के 46 अभिभावकों ने आरटीई के तहत इस विद्यालय को प्रथम विद्यालय के रूप में चयन करके विद्यालय में अपना विश्वास जताया है। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं प्रधानाचार्य किरण सैनी ने सभी उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था कृत संकल्प है। इस अवसर पर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा विद्यालय में खुशी का माहौल रहा l