ESIC योजना के तहत मरीज को मिला कैशलेस इलाज, अब पूरी तरह स्वस्थ
झुंझुनूं, झुंझुनूं के गणपति नगर स्थित ढूकिया अस्पताल में एक मरीज का ESIC (Employees’ State Insurance Corporation) योजना के तहत कैशलेस इलाज सफलतापूर्वक किया गया।
अपेंडिक्स लम्प का सफल उपचार
बाकरा निवासी रामनिवास को अचानक पेट में दर्द हुआ। जाँच के बाद डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) ने अपेंडिक्स लम्प की पुष्टि की।
डॉ. चौधरी की टीम ने ESIC योजना के तहत कैशलेस सफल इलाज किया।। मरीज को चार दिन बाद छुट्टी दे दी गई और अब वह पूर्णतः स्वस्थ है।
मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि –
“सरकारी योजना के तहत इतना अच्छा इलाज मिलेगा, यह सोचा नहीं था। डॉक्टरों का व्यवहार और सुविधा दोनों ही उत्कृष्ट रहे।”
अस्पताल में उपलब्ध सेवाएं
डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में ESIC योजना के तहत IPD और OPD दोनों कैशलेस हैं।
अस्पताल में निम्नलिखित विशेषज्ञ सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध हैं –
- न्यूरो एवं स्पाइन रोग उपचार
- गुर्दा व मूत्र रोग जांच व सर्जरी
- घुटना, कूल्हा ट्रांसप्लांट व हड्डी जोड़ सर्जरी
- ट्रोमा एवं आपातकालीन सर्जरी
- अस्थमा एवं सामान्य रोग उपचार
उन्होंने कहा कि –
“ढूकिया अस्पताल का उद्देश्य है कि हर कर्मचारी और आम नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं कैशलेस रूप में उपलब्ध हों।”
क्या है ESIC योजना
ESIC यानी Employees’ State Insurance Corporation एक केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसके तहत कर्मचारी और उनके परिवार को मुफ्त या कैशलेस इलाज मिलता है।
इस योजना से झुंझुनूं जिले में भी बड़ी संख्या में कर्मचारी लाभान्वित हो रहे हैं।