झुंझुनूं के मरीजों को बड़ी राहत
झुंझुनूं में स्थित ढूकिया हॉस्पिटल ने ESIC कार्डधारकों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा पहले ECHS, RGHS और चिरंजीवी (MAA योजना) में ही लागू थी।
एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशलिटी सेवाएं
डॉ. मोनिका ढूकिया ने जानकारी दी कि अस्पताल में न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, गुर्दा व मूत्र रोग, घुटना और कूल्हा ट्रांसप्लांट, हड्डी जोड़ सर्जरी, ट्रोमा, अस्थमा, पित्त की थैली, अपेंडिक्स और हर्निया जैसे रोगों का इलाज कैशलेस किया जा रहा है।
24X7 इलाज और ब्लड-प्लाजमा सेवाएं
अस्पताल में ब्लड और प्लाजमा की सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। मरीजों को किसी अन्य शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अब उन्हें झुंझुनूं में ही पूरी सुविधा मिलेगी।
डॉ. मोनिका ढूकिया का बयान
“हमारा उद्देश्य है कि आमजन को विश्वसनीय, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा झुंझुनूं में ही उपलब्ध हो। अब ESIC कार्डधारकों को भी इसका लाभ मिलेगा।“