Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – ढूकिया हॉस्पिटल द्वारा ESIC कार्डधारको का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप

Doctors consulting ESIC workers during free health camp in Jhunjhunu

झुंझुनूं, ESIC कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं द्वारा किया गया। यह शिविर टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी प्रा. लि.श्रीकृष्णा हुंडई झुंझुनूं में लगाया गया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

शिविर में न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. नितिन चौधरी, गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय ओला, हड्डी रोग सर्जन डॉ. महेंद्र, जनरल फिजिशियन डॉ. इरफान नज़ीर, डॉ. अपूर्व मान और डॉ. रिसब चौधरी ने मरीजों को सलाह दी।
नि:शुल्क बीपी, शुगर, अस्थमा और हीमोग्लोबिन की जांच की गई, जिसे कर्मचारियों और कंपनियों ने खूब सराहा।

कैशलेस इलाज की सुविधा

ढूकिया हॉस्पिटल में ESIC कार्डधारकों के लिए कैशलेस इलाज और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
अस्पताल में ECHS, RGHS, चिरंजीवी योजना के अंतर्गत भी नि:शुल्क इलाज किया जाता है। ब्लड व प्लाजमा सेवाएं 24×7 उपलब्ध हैं।

कंपनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस अवसर पर मारुति सुजुकी के जनरल मैनेजर संजय रोहिल्ला, एचआर विजय ज, सेल्स मैनेजर गोर्धन , टाटा मोटर्स के महेश ढाका, प्रभु फगेरिया, संदीप मीलश्रीकृष्णा हुंडई के प्रमोद महला, अंकित, मुकेश सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

ढूकिया हॉस्पिटल की सेवाएं

डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि हॉस्पिटल में न्यूरो-स्पाइन, गुर्दा, मूत्र, घुटना-कूल्हा सर्जरी, अस्थमा व ट्रॉमा ट्रीटमेंट एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। दूकिया हॉस्पिटल में ECHS,RGHS,ESIC, चिरंजीवी (MAA योजना) सभी विभागों में ईलाज व ऑपरेशन निशुल्क किये जाते है व ब्लड, प्लाजमा की सेवाएं 24X7 उपलब्ध है ।

“हमारा उद्देश्य है कि श्रमिकों को समय पर विशेषज्ञ इलाज मिले और वे आर्थिक बोझ से बचें।”
डॉ. मोनिका ढूकिया