Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में ईवीएम-वीवीपैट अवेयरनेस कार्यक्रम का आगाज

झुंझुनू, आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली से आम मतदाताओं को परिचित व जागरूक करने के लिए ईवीएम-वीवीपैट अवेयरनेस कार्यक्रम आज प्रारम्भ हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने इसके लिए 7 मोबाईल प्रदर्शनी वाहनों को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोबाइल डेमोन्सट्रेशन वैन जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जाकर आम मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे और मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान संबधित उपखंड अधिकारीगण भी मौजूद रहे।