झुंझुनूं, जिले के पूर्व सैनिक अब आमजन व प्रशासन के सहयोग के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिक संगठनों ने जिला कलक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी से मुलाकात की।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि –
“हमने 1965, 1971 और 1999 के युद्ध देखे हैं, जनता को डरने की कोई जरूरत नहीं। सेना हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है।“
पूर्व सैनिकों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे समय-समय पर आम नागरिकों की मदद और प्रशासनिक सहयोग में तत्पर रहेंगे।
प्रशासन के साथ अनुभव साझा
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनिया व चिड़ावा अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ भी मौजूद रहे।
साथ ही कई प्रमुख पूर्व सैनिक प्रतिनिधि शामिल हुए:
- मेजर जयराम, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी
- कै. अमरचंद खेदड़, महासचिव
- सूबे. रामनिवास डूडी, सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष
- राजपाल फोगाट, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष
- रामकिशन डारा, चिड़ावा अध्यक्ष
- अन्य गौरव सेनानी व पदाधिकारी
पैनिक न करें, सेना है तैयार
पूर्व सैनिकों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं।
“हम सब मिलकर समाज व प्रशासन के लिए हरसंभव सहयोग देंगे।“