Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रर्दशनी का हुआ उद्घाटन

अम्बेडकर भवन में

झुंझुनूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रर्दशनी का उद्घाटन भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने किया। अम्बेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रुप में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के कल्याण हेतु जो ऐतिहासिक कार्य किए उनकी बदौलत दुनिया में मोदी ग्लोबल लीडर बन गए हैं उन्होंने देश के उन मुद्दों को भी सुलझाने का काम किया जो सैंकड़ों वर्षों से लम्बित थे। आज भारत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों में दुनिया में रोल मॉडल बन गया है।इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, जिला महामंत्री राजेश दहिया, सरजीत चौधरी, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सुशीला सीगडा, जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, महावीर ढाका, सुनीता स्वामी,नीता यादव,बगड़ चैयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़, नवलगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश सैनी,एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया,भा ज पा नेता अतुल खीचड़, अरुणा सिहाग, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, महामंत्री दलीप सैनी, बिजेंद्र हटवाल,शहर मंत्री ललित जोशी, ताराचंद सैनी, चंद्रप्रकाश शुक्ला, जिला आई टी संयोजक सौरभ सोनी, मुकेश सैनी एंव सोशल मीडिया प्रभारी सुभाष सैनी, शिवचन्द चकबास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।