Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी में विज्ञान दिवस पर लगाई प्रदर्शनी

झुंझुनू, श्री जे.जे.टी. विश्वविद्यालय चुडै़ला के शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रर्दशनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रोजेक्ट बनाकर प्रर्दशनी में भाग लिया। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने समाज के समसामयिक जरुरतों के मद्देनजर अपने रिसर्च के माध्यम से प्रोजेक्ट को प्रदर्शित कर आने वाले वक्त के लिए एक एक उपयोगी उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्म डाॅ. मधु गुप्ता रजिस्ट्रार, डाॅ. रामदर्शन फोगाट, विभाग के प्राचार्य डाॅ. रामप्रताप सैनी ने किया। विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. डी.एल. पारीक, डाॅ. शुभराम, विनोद दान चारण, डाॅ. इमरान खान, डाॅ. मीनाक्षी, डाॅ. सत्येन्द्र, डाॅ. शिव कुमार, अरूण कुमार पाण्डेय, मोनिका व मुकेश कुमार उपस्थित रहें।