Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूख हड़ताल जारी

रतनशहर रेलवे स्टेशन पर

झुंझुनू, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रतनशहर रेलवे स्टेशन पर चौथे दिन विनोद कुमावत और सुभाष सैनी भूख हड़ताल पर रहे वही आबिद खान, प्रताप सैनी, शाहरुख मणियार, अमर सिह, बारसी चंदोलिया, शेर सिह सैनी, ख्याली सैनी, फूलचंद सैनी, बरकत अली इत्यादि धरने पर बैठे। रेल संघर्ष समिति के आबिद खान ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से यहाँ पर ग्रामीण धरने पर बैठे है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।