शराब ठेके पर रंगदारी मांगने और तोड़फोड़ मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
झुंझुनूं (सिंघाना)। सिंघाना पुलिस ने रंगदारी व तोड़फोड़ के गंभीर मामले में छह महीने से फरार चल रहे आरोपी राहुल उर्फ चांद को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।
मामला: शराब ठेके पर रंगदारी और तोड़फोड़
02 मई 2025 को प्रदीप सिंह निवासी भैंसावता कलां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 मई की रात उसके सांतडिया स्थित शराब ठेके पर दो युवक – रवि सोमरा और सोनू सोमरा पहुंचे।
दोनों ने
- फ्री में शराब देने
- मंथली वसूली
की मांग की और इनकार करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद कुछ और लोग ठेके पर आए और बाहर खड़ी अल्टो 800 कार में तोड़फोड़ की तथा दुबारा धमकी दी कि “यदि दुकान चलानी है तो फ्री दारू और मंथली देनी पड़ेगी।”
पुलिस जांच और अब तक की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही निम्न आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था—
- विकास उर्फ धोलिया निवासी खानपुर
- रविन्द्र उर्फ सोनी सोमरा निवासी मोई भारू
- योगेश उर्फ बज्र निवासी गोद हरि
- चेतन यादव निवासी पचेरी खुर्द
लेकिन मुख्य आरोपी राहुल उर्फ चांद घटना के बाद से फरार चल रहा था।
छह महीने बाद धर दबोचा
पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी जांच के आधार पर 16 नवंबर 2025 को आरोपी राहुल उर्फ चांद पुत्र विक्रम यादव (उम्र 25 वर्ष), निवासी बलाहा कलां, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) को दस्तयाब किया।
अनुसंधान में उसके जुर्म में सीधे शामिल होने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी ने बताया कि—
“रंगदारी और तोड़फोड़ जैसे अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। घटना में संलिप्त सभी व्यक्तियों पर कार्रवाई पूरी की जा रही है।”