Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाबा सूरदास धाम पर मेला व भंडारा सम्पन्न

गिरावड़ी सुरदास धाम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम हुए संपन्न

उदयपुरवाटी, क्षेत्र में ग्राम पंचायत बागोरा की राजस्व गांव गिरावड़ी में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन धूमधाम से संपन्न हुए। समाधि के महंत प्रकाश दास महाराज ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर जयपुर के कलाकारों द्वारा श्रद्धालुओं को भजनों का रसपान करवाया। डांसर व छैला पूर्णमल, मुस्कान एवं मैना मारवाड़ी भीलवाड़ा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को खुब गुदगुदाया। मंगलवार को प्रातः महा आरती के बाद कन्या पूजन करवाया गया। कन्या पूजन के पश्चात सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं को पंक्ति में बैठकर प्रसाद वितरण किया। विशाल भंडारे में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भी समाधि पर धोक लगाकर परिवार में खुशहाली की मन्नत मांगी। समाधि पर विराजमान मंहत प्रकाश दास महाराज से असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के लिए आशीर्वाद लिया।