झुंझुनूं, जिले की उचित मूल्य की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदनों में पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु आवंटन सलाहकार समिति द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इसकी जानकारी जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ ने दी।
साक्षात्कार का कार्यक्रम
- 25 अगस्त – बगड़ शहरी एवं नगर पालिका पिलानी
- 26 अगस्त – झुंझुनू शहर, झुंझुनू ग्रामीण, मंडावा ग्रामीण, मलसीसर ग्रामीण
- 28 अगस्त – पिलानी ग्रामीण, सूरजगढ़ ग्रामीण, नवलगढ़ शहरी, नवलगढ़ ग्रामीण
- 29 अगस्त – उदयपुरवाटी ग्रामीण, गुढ़ा गोरजी ग्रामीण, चिड़ावा पिलानी ग्रामीण, चिड़ावा झुंझुनू ग्रामीण
- 1 सितंबर – बुहाना ग्रामीण, खेतड़ी ग्रामीण
विशेष सूचना
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मलसीसर तहसील की झटावा खुर्द की उचित मूल्य दुकान को विज्ञप्ति में रिक्त दर्शाया गया था। लेकिन न्यायालय द्वारा दुकान बहाल किए जाने के कारण यह विज्ञप्ति निरस्त कर दी गई है।