पैतृक जमीन पर फर्जीवाड़ा, पुलिस में शिकायत
उदयपुरवाटी कैलाश बबेरवाल (झुंझुनूं), थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है।
शिश्यूवाली ढाणी निवासी सुनील सैनी ने पुलिस में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुराने स्टांप से बनाई गई फर्जी वसीयत
थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता सुनील ने आरोप लगाया कि उदयपुरवाटी के खसरा नंबर 1674 और 1675 में उनके पिता रामभरोसे का 1/36 हिस्सा तय हुआ था।
कुछ लोगों ने पुरानी तारीख के स्टांप पेपर खरीदकर फर्जी वसीयत, इकरारनामा, और विक्रय पत्र तैयार किए।
दस्तावेजों में गड़बड़ी के आरोप
सुनील का कहना है कि जिन तारीखों का जिक्र दस्तावेजों में है, उस समय तक वर्तमान खसरा संख्या अस्तित्व में नहीं थी।
इसके अलावा, दस्तावेजों में ऐसे लोगों के हस्ताक्षर दिखाए गए हैं जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, यानी जाली हस्ताक्षर का भी शक है।
जिन पर केस दर्ज किया गया
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सुरेश कुमार, अबरार, महेंद्र कुमार, भैरोंराम, मुकेश पुत्र भोलाराम, और मुकेश पुत्र रिछपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच कर रहे हैं सीआई
मामले की जांच अधिकारी सीआई कस्तूर वर्मा हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।