Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वरिष्ठ चिकित्सक के परिवार ने कहा कि अस्पताल में उपचार चल रहा है, जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे

वरिष्ठ निजी चिकित्सक के स्वास्थ्य को लेकर शहर में अफवाहों का दौर

झुंझुनू, जिले के जाने-माने वरिष्ठ निजी चिकित्सक के स्वास्थ्य को लेकर शहर में अफवाहों का दौर चलता रहा। जिसके बाद उनके परिवार के लोगों ने ऑडियो संदेश जारी कर उनके कुशल होने व स्वास्थ्य की जानकारी दी। ब्राह्मण समाज के उमाशंकर महमियां ने बताया कि समाज के एक वरिष्ठ निजी चिकित्सक कोरोना संक्रमित होने के बाद जयपुर में उपचाराधीन है। जिन के स्वास्थ्य को लेकर शुक्रवार को अफवाह फैला दी गई। जिसके बाद लोगों ने वरिष्ठ चिकित्सक की सेहत को लेकर उनके परिवार से संपर्क करने लगे। इससे परेशान होकर परिवार ने शुक्रवार की देर शाम एक ऑडियो संदेश जारी कर वरिष्ठ निजी चिकित्सक के कुशल होने और जयपुर के अस्पताल में ही उपचाराधीन होने की बात कही। उनके एक निकटतम रिश्तेदार अमरीश कौशिक जयपुर ने बताया कि वह धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं और जल्द ही स्वस्थ होकर पुनः समाज के बीच आएंगे।