Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फांसी के फंदे पर झूलता मिला हिस्ट्रीशीटर अंकुर डांगी का शव

विभिन्न थानों में दर्ज है मामले

चिड़ावा(हितेश पचार), चिड़ावा के समीपवर्ती ओजटू निवासी अंकुर डांगी ने शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि को फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली ।जानकारी अनुसार शाम को अंकुर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया परंतु मध्यरात्रि करीब 2 बजे अंकुर का शव फांसी के फंदे से उसी के कमरे में झूलता मिला । सबसे पहले उसकी पत्नी प्रिया ने देखा उसने परिचितो व परिवारजनों को घटना की जानकारी दी । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिड़ावा मोर्चरी में रखवाया सुबह मेडिकल बोर्ड का गठन कर डॉक्टर जितेंद्र यादव व देवेंद्र चाहर के नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम कर‌ परिजनों को सुपुर्द किया गया।पुलिस ने उसके भाई हरीश की ओर से दी रिपोर्ट दर्ज कर बारीकी से जांच शुरू कर दी । गौरतलब है कि अंकुर डांगी अपराधिक प्रवृत्ति का लड़का था जो चिड़ावा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था । जिसके 28 साल की उम्र में ही चिड़ावा, बगड़ , पिलानी, सूरजगढ़ सहित हरियाणा में भी चोरी डकैती लूट-मारपीट, नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज थे । जो पिछले करीब 7 महीने से जमानत पर जेल से बाहर था।