बगड़, कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को कक्षा 12th के विद्यार्थियों को कक्षा 11th के विद्यार्थियों के द्वारा विदाई पार्टी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु सिंह सैनी जनसंपर्क अधिकारी झुंझुनू रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न साँस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय प्राचार्या किरण देवी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा केक काटकर उनका स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण मे बताया कि विद्यार्थी जीवन के बाद एक जिम्मेदारीभरा जीवन शुरू होता है। हिमांशु ने विद्यार्थियों को आगे के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने विद्यालय मे नर्सरी से 12th तक शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को उनके आगे की जीवन के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि हिमांशु का कार्यक्रम मे पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्योति विद्यापीठ परिवार एवं समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा तथा विद्यार्थियों को उनके आगे की जीवन के लिए शुभकामनाएं दी, तथा वे जीवन मे अपने परिवार तथा ज्योति विद्यापीठ स्कूल का नाम रोशन करे। मिस फेयरवेल खुशी शर्मा तथा मिस्टर फेयरवेल अभिषेक सैनी रहे।
ज्योति विद्यापीठ मे हुआ विदाई समारोह आयोजित
