उदयपुरवाटी, झुंझुनूं। नगर पालिका क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मनफूल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कृषि कनेक्शन से संबंधित बिजली बिल में हो रही अनियमितताओं पर आपत्ति जताई।
किसानों का आरोप है कि उनके कृषि कनेक्शन ग्रामीण फीडर से जुड़े हुए हैं, लेकिन विभाग शहरी क्षेत्र के हिसाब से बिल वसूल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषि बिजली बिल माफ करने की योजना लागू है, बावजूद इसके शहरी दरों से बिल जारी किए जा रहे हैं।
किसानों की चेतावनी
ज्ञापन में किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते बिजली बिलों को सही नहीं किया गया, तो वे मजबूर होकर विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय मौजूद रहे
इस दौरान किसान मोहनलाल सैनी, धनाराम सैनी, कमलेश कुमार सैनी, केसर देव सैनी, समर सैनी सहित कई किसान मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बिजली विभाग से बिलों में पारदर्शिता और न्याय की मांग की।