Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

घरङाना खुर्द जीएसएस पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर

सिंघाना, संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से घरङाना खुर्द जीएसएस पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर किसानों को दिन में बिजली देने व मांगपत्र जमा करवाने वाले किसानों के अविलंब कृषि विद्युत कनेक्शन करने की मांग की । विरोध प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड रामचंद्र कुलहरि, सरपंच उम्मेद सिंह राव, बी एस कोडाण, राजकपूर, मांगेलाल, शेरसिंह, विरेंद्र, बहादुर, धर्मपाल आदि ने संबोधित किया । वक्ताओं ने चेतावनी दी कि मांग नहीं मानने पर 5 दिसंबर को मुख्य अभियंता का घेराव किया जाएगा ।