Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

कर्ज से परेशान किसान ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’ – ढूकिया

मण्डावा, भाजपा द्वारा आज मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के मंडावा शहर मण्डल में ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’’ के अन्तर्गत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थल पर ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’’ के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी के आतिथ्य में युवाओं द्वारा काली पट्टी बांधकर राजस्थान सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। ढूकिया ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस भ्रष्ट तानाशाही, युवा विरोधी, दलित विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। किसान कर्ज से परेशान है, कर्ज माफी का किसान सरकार की और टकटकी लगाये देख रहे है, कब हमारा कर्जा माफा होगा। सरकार का फेल कार्ड का विमोचन कर वितरित किये। इस अवसर पर बाबूलाल सैनी, जीतेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश मोची, नारायण कुमावत, सत्यनारायण शर्मा, गोविन्द राम जोशी, ज्ञान प्रकाश प्रजापत, महेन्द्र सिंह सोंलकी, अनीफ महनसरीया, कैलाश शर्मा, संजय परिहार, अली सेख, बाबूलाल यादव, लालचन्द आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।