Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: 9 जुलाई को झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

Farmers and trade union leaders announce protest at Jhunjhunu Collectorate

झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर होगा मजदूर-किसान एकता का प्रदर्शन

झुंझुनूं, संयुक्त किसान मोर्चा और राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी आज मोर्चा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।

केसीसी में भी रहेगी हड़ताल

खेतड़ी के कोपर कॉम्प्लेक्स (KCC) में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल पूरी तरह प्रभावी रहेगी। एटक जिला सचिव कामरेड बिड़दूराम सैनी ने बताया कि यह हड़ताल चार श्रम संहिताओं को समाप्त करने, न्यूनतम वेतन ₹26000, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, असंगठित मजदूरों के लिए ₹6000 सहायता, और मनरेगा में 200 दिन रोजगार जैसी मांगों को लेकर की जा रही है।

किसान-मजदूर एकता के समर्थन में कलेक्ट्रेट मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि इस देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में झुंझुनूं जिले में शहीद स्मारक से जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

किसानों की प्रमुख मांगें

  • एमएसपी की कानूनी गारंटी
  • कृषि विपणन नीति के नाम पर तीन कृषि कानूनों की वापसी की साजिश बंद हो
  • अमेरिकी कृषि जिंसों पर टैरिफ कटौती का विरोध
  • झुंझुनूं में यमुना नहर का पानी लाने की मांग
  • काटली नदी को पुनर्जीवित करने की पहल
  • मंदिर माफी की कृषि भूमि पर किसानों को खातेदारी अधिकार मिले

वक्ताओं ने रखे विचार

प्रेस वार्ता को सीटू के गजराज कटेवा, जय किसान आंदोलन के कैलाश यादव, किसान सभा के मदन सिंह यादव, क्रांतिकारी किसान यूनियन के पोकर सिंह झाझड़िया, एटक के गंगा सहाय सैनी, एक्टू के मनफूल सिंह, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के खुशीराम यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।